ढेबरूआ थाना अन्तर्गत गदुरहियाँ के रहने वाली एक महिला आज 11 बजे सोनबरसा घाट पे बने पुल से नदी मे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी।
घटना आज 11 बजे की हैं एक महिला सोनबरा घाट के पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी और उसका 15 वर्षीय बेटा महिला को पीछे से पकड कर रोकने का प्रयास कर रहा था, बच्चे का रो रो कर बुरा हाल था, मौके से गुजर रही पूर्वांचल खबर की टीम की नजर नदी मे कूदने की प्रयास कर रही महिला पर पडी हमारी टीम ने महिला के पास जाकर उसे कूदने से रोका और समझा बुझा कर उसके घर भेज दिया, जब हमने आत्महत्या करने का कारण पूछा तो उसने पति के साथ अनबन की बात कही।
घटना आज 11 बजे की हैं एक महिला सोनबरा घाट के पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी और उसका 15 वर्षीय बेटा महिला को पीछे से पकड कर रोकने का प्रयास कर रहा था, बच्चे का रो रो कर बुरा हाल था, मौके से गुजर रही पूर्वांचल खबर की टीम की नजर नदी मे कूदने की प्रयास कर रही महिला पर पडी हमारी टीम ने महिला के पास जाकर उसे कूदने से रोका और समझा बुझा कर उसके घर भेज दिया, जब हमने आत्महत्या करने का कारण पूछा तो उसने पति के साथ अनबन की बात कही।