कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में शिक्षा, न्याय, प्रशासन और समाज सेवा क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति, परिवार और समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर मेहनत करने की प्रेरणा दी।
जस्टिस यादव ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर अपनी इच्छाएँ न थोपें, बल्कि उनकी रुचि के अनुसार शिक्षा की व्यवस्था करें।
इस अवसर पर सिद्धार्थनगर के तुलसियापुर स्थित पर. बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि शुक्ल तथा नूर फाउंडेशन, लखनऊ के संस्थापक मौलाना मुस्तफा मदनी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “सर्व शिक्षा रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 20 मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, वहीं शिक्षकों को “सर्व शिक्षा एप्रीसिएशन अवार्ड” प्रदान किया गया।

