शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के बांसी–बस्ती मार्ग स्थित तिलौली मोड़ के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार भाई-बहन को मामूली चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थुम्हवाभैया गांव निवासी सूरज यादव (16) पुत्र हीरालाल, गांव के ही पड़ोसी घूरहू की पांच वर्षीय बेटी विद्या को कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली गया था। इस दौरान विद्या के साथ उसका 12 वर्षीय भाई अनुज भी मौजूद था।
इलाज कराने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक तिलौली गांव के मोड़ के पास पहुंची, तभी बस्ती से बांसी की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया। सिर पर पहिया चढ़ने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय सूरज ने हेलमेट नहीं पहना था। वहीं, पीछे बैठे अनुज और विद्या सड़क पर गिर गए, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और घायल बच्चों को सीएचसी तिलौली पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में एसओ शिवनगर डिडई अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

