रिपोर्टर: मोहम्मद आरिफ खान
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में सिद्धार्थनगर जनपद के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी बाबा धाम (देवघर) से दर्शन कर लौट रहे थे जब पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
क्या हुआ था?
हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब NH-28 पर एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गए है।
मृतकों की पहचान
घटना में जिन चार लोगों की मौत हुई, वे सभी सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे और स्थानीय स्तर पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों के रूप में जाने जाते थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
• रामकरन गुप्ता – कानूनगो, निवासी मधुकरपुर (सदर थाना क्षेत्र)
• सुजीत कुमार जायसवाल – एडीओ पंचायत
• कैलाश मणि त्रिपाठी – शिक्षक
• मनोज शर्मा – व्यापारी (कुछ रिपोर्टों में इन्हें शिक्षक भी बताया गया है)
•
घायल कौन हैं?
हादसे में घायल दो लोगों की पहचान राजेश शर्मा और संतोष शर्मा के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर हालत में पहले तमकुहीराज के सीएचसी और फिर वहां से रेफर कर देवरिया जिला अस्पताल भेजा गया है।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
स्थानीय लोगों के अनुसार, मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से कार टकरा गई। टक्कर के बाद तेज आवाज़ सुनाई दी। राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
श्रद्धा से सफर तक और फिर मातम
स्थानीय लोगों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। सिद्धार्थनगर और कुशीनगर दोनों जिलों में इस घटना को लेकर गहरा दुःख व्यक्त किया जा रहा है।