गोल्हौरा (सिद्धार्थनगर): जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के फजीहतपुर गांव में निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से एक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब वह मकान की छत पर काम कर रहा था और ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया।
मृतक की पहचान भोरई पुत्र नग्गा उम्र 40 वर्ष निवासी जोगिया थानाक्षेत्र के फूलपुर भंवारी के रूप में हुई। जो राजमिस्त्री का काम करता था।
नग्गा गोल्हौरा थाना क्षेत्र के फजीहतपुर गाँव में एक घर का पिलर खड़ा कर रहा था। जिसके लिए वह सरिया लगा रहा था। इसी दौरान घर के ऊपर से दौड़ रहे हाईटेंशन तार से सरिया सट गया और वह करंट की चपेट में आ गया।
इस घटना में राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची गोल्हौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।