अब जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होंगे। यह आदेश कल से प्रभावी होगा।
इस निर्णय का उद्देश्य विद्यार्थियों को ठंड और शीतलहर से बचाना है, ताकि उनकी सेहत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। यह आदेश सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा।
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नए समय के अनुसार कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे इस दौरान बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर विद्यालय भेजें।
यह आदेश मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अगली सूचना तक लागू रहेगा।