घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अभिषेक महाजन और एएसपी सिद्धार्थ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी समेत तीन टीमों का गठन कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव में स्थित देशी शराब की दुकान के मुनीम अजय कुमार, जो राम नारायन कन्नौजिया के पुत्र हैं। अजय लोटन थाना क्षेत्र के निवासी है। वह पिछले महीने से अपने पिता की जगह ड्युटी कर रहे थे।
सोमवार को कैश लेकर बाइक से बांसी जमा करने जा रहे थे। जब वे रेहरा गांव के मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस टक्कर से अजय कुमार बाइक से गिर पड़े, और बदमाशों ने मौका पाकर हथियार दिखाते हुए उनके सिर पर तान दिया। इसके बाद वे उनका कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और विधिक कार्रवाई की जा रही है।