खबर के मुताबिक, मृतक 35 वर्षीय बिंदेश्वरी ढेबरुआ थानाक्षेत्र के रोईनिहवा गाँव का निवासी था। शोहरतगढ थानाक्षेत्र के बसंतपुर में मृतक का ससुराल है। वह सोमवार दोपहर को ही अपने घर से निकला था। मंगलवार शाम उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजन रोने बिलखने लगे।
मृतक के चार पुत्र व एक पुत्री है।
बिंदेश्वरी की मौत कैसे हुई यह स्तिथि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।