सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थानाक्षेत्र के पेडार गाँव में एक 19 वर्षीय नौजवान की रोटा वेटर में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुँची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
सूचना के मुताबिक, थानाक्षेत्र के पेडार गाँव निवासी 19 वर्षीय मंयक सोमवार को ट्रैक्टर से एक व्यक्ति का खेत जोत रहा था। इसी दौरान रोटावेटर में मिट्टी और पुआल फंस गया जिसे साफ करने के लिए वह नीचे उतरा लेकिन ट्रैक्टर चालू था।
पुवाल छुड़ाते समय रोपावेटर चलने लगा और मयंक उसमें फंस गया जिससे उसके शरीर के टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में नौजवान बेटे की मौत से परिवार सदमें में है।