सिद्धार्थनगर:जिले की ग्रामीण सड़कों का भी ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे यातायात की व्यवस्था प्रभावित होती है. दुर्घटनाओं को भी आशंका बनी रहती है.
कठेला तुलसियापुर मार्ग से कठेला समय माता मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर लोगों ने धान काट कर फैला दिया है। जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी मुसीबत का सामना कर पड रहा है।
शुक्रवार शाम करीब 6 बजे उसी मार्ग से जाते समय एक कार बीच पुआल में फंस गई। धान का पुआल कार के इंजन में बुरी तरह फंस गया जिसके बाद कार से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई। कार में सवार लोगों ने कार को धक्का मारकर वहाँ से बाहर निकाल लिया लेकिन गाड़ी में पुआल फंसने से उसमें खराबी आ गई जिसके बाद कार को दूसरी गाड़ी का सहारे खींच कर मैकेनिक तक पहुँचाया गया।
कार चला रहे इबरार चौधरी ने सड़को पर इस प्रकार से अतिक्रमण किए जाने पर गुस्सा व्यक्त किया। इबरार के मुताबिक सड़क पर फैले पुआल के बीच गाड़ी निकालते समय धान का पुआल इंजन में फंस गया जिससे गाड़ी बंद हो गई और साथ पुआल में आग लग जाने से गाड़ी में आग लगने का खतरा भी बढ़ गया था लेकिन साथ में दो और लोगों के मौजूद होने से हमने धक्का मारकर किसी तरह गाड़ी को और खुद की जान बचा ली।
इबरार व उनके साथियों के मुताबिक, इस मार्ग पर प्रसिद्ध मंदिर होने का कारण प्रतिदिन लोग बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं। सड़क पर इस तरह के अतिक्रमण से किसी दिन बड़े हादसा हो जाएगा समय रहते प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोग सुरक्षित रहें।