वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 दिसम्बर तक मध्यम स्तर की बारिश होगी। इसके कारण ठंड बढ़ने की सम्भावना है।
यूपी में 26 दिसंबर की शाम से बारिश शुरू होगी और 27 व 28 दिसंबर को यह मध्य यूपी और पूर्वी यूपी को कवर कर लेगा। इसके अतिरिक्त पश्चिम यूपी में 27 और 28 दिसंबर को आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।