सिद्धार्थनगर:लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को डुमरियागंज सीट पर तगड़ा झटका लगा है, सपा के कद्दावर नेता डुमरियागंज विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे चिनकू यादव ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम सकते है।
चिन्कू यादव ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूँ। इसके जिम्मेदार श्री माता प्रसाद पांडेय और जिलाध्यक्ष श्री लाल जी यादव हैं।
चिन्कू यादव के इस फैसले के बाद डुमरियागंज में सियासी हलचल तेज हो गई है। खबर है कि चिन्कू यादव डुमरियागंज में भाजपा के जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के मौजूदगी में अपने कार्यकर्ताओं संग भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव में चिन्कू यादव की जगह सैय्यदा खातून को टिकट दिया गया था और 2024 में लोकसभा के टिकट के लिए भी चिन्कू यादव दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन सपा ने भीष्म शंकर ऊर्फ कुशल तिवारी को डुमरियागंज से उम्मीदवार घोषित कर दिया।
कुशल तिवारी के नाम के ऐलान के बाद से ही चिन्कू यादव नाराज चल रहे थे और आज उन्होंने सपा से इस्तीफा देने का ऐलान भी कर दिया है।