रविवार सुबह की है।
खबर के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने देखकर घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जीआरपी चौकी प्रभारी आजम अंसारी ने शव की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई।
मृतक नीले रंग का जींस पैंट व गुलाबी शर्ट पहने हुआ था। उसका शरीर दो टुकड़ों में बट जाने से ठीक से पहचान नहीं हो सकी।
शव की शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाऊस में रखा गया है। मृतक के जींस की जेब से कोई पहचान पत्र न मिलने से शव की पहचान के लिए दो चार स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई है।