बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं व एसएसबी के जवानों के द्वारा बुधवार को जागरुकता रैली के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने की अपील किया गया।
एसएसबी 50वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक दीपक चंद व प्रधानाचार्य रवि शुक्ल के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई यह जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर मंदिर तिराहा, एसबीआई बैंक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हो गई।
रैली के दौरान एसएसबी जवान व छात्र- छात्राओं ने "हम सभी का यही है नारा नशा मुक्त हो देश हमारा" नारा लगाते हुए लोगों को नशा का सेवन नहीं करने एवं नशा मुक्त समाज बनाने के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान एसएसबी 50वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक दीपक चंद ने कहा कि नशा के सेवन से घरेलू झगड़े, परिवार में आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह, सड़क दुर्घटना, उत्पीड़न आदि की आशंका बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों की भागीदारी अहम हैं।इससे लोगों में नशा सेवन के खिलाफ भावनाएं जगेगी और नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा।अंत में छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान एसएसबी के संदीप कुमार,उपेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, सागर बैंजवारी, सिल्की कुमारी, दीपा सिंह व विद्यालय से आशाराम ,प्रदीप मौर्या, सन्त प्रसाद,रामलखन शास्त्री,सुनैना सिंह, सीतू गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।