सिद्धार्थनगर:रहमानिया पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मसूद आलम के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रबंधन मसूद आलम ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कहा कि बापू के जीवन से हमें शालीनता, सरलता, उद्वरता एवं सहजता की प्ररेणा मिलती है जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिये और गांधी की तरह सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था, 2 अक्टूबर का यह दिन हमारे देश के दो महापुरुषो को समर्पित है। इस दिन सिर्फ गांधी जी की ही नही लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जंयती मनाई जाती है। इस दिन लोग गांधी जी के विचारों के साथ शास्त्री जी के देशप्रेम और त्याग को भी याद करते हैं। 2 अक्टूबर का यह विशेष दिन हमारे देश के दो महान नेताओं को समर्पित है, जो हम करोड़ो भारतीयों के प्रेरणा स्त्रोत है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद आरिफ, आसिफ मसूद गोपाल जी यादव सहायक अध्यापिका मालती देवी, मनीषा कुमारी, दिनेश, अनिल कपूर, सनी राजभर, विनय राजभर, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ