मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सपा के इस सूची में जिले के तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इटवा से पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, डुमरियागंज से बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुई सैय्यदा खातून व कपिलवस्तु सीट से पूर्व विधायक विजय पासवान को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
डुमरियागंज में सैय्यदा खातून के टिकट का ऐलान बाद पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व सपा के संस्थापक सदस्य रहे सईद भ्रमर के बेटे सरफराज भ्रमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह वर्तमान में सपा के जिला उपाध्यक्ष थे। उन्होंने अपना इस्तीफा अखिलेश यादव को भेज दिया है।
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि मेरा पिता और मैनें लगातार समाजवादी विचारधारा को जन जन से जोड़ने का काम किया है। मेरे स्वर्गीय पिता ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में मुझसे समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करवाया था। उस पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई भी विचार ना किया जाना मेरे और मेरे परिवार के निष्ठा के साथ विश्वासघात करने जैसा है। ऐसी परिस्थिति में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।
डुमरियागंज में सैय्यदा खातून के टिकट का ऐलान बाद पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व सपा के संस्थापक सदस्य रहे सईद भ्रमर के बेटे सरफराज भ्रमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह वर्तमान में सपा के जिला उपाध्यक्ष थे। उन्होंने अपना इस्तीफा अखिलेश यादव को भेज दिया है।
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि मेरा पिता और मैनें लगातार समाजवादी विचारधारा को जन जन से जोड़ने का काम किया है। मेरे स्वर्गीय पिता ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में मुझसे समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करवाया था। उस पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई भी विचार ना किया जाना मेरे और मेरे परिवार के निष्ठा के साथ विश्वासघात करने जैसा है। ऐसी परिस्थिति में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।