मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:जिले में बाढ़ के बाद बीमारियों से त्रस्त बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा कर शोहरतगढ के मशहूर डाक्टर सरफराज अंसारी ने अपनी टीम के साथ गांव गांव मेडिकल कैम्प लगाकर आम लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया हैं।
बुधवार को डाक्टर सरफराज अंसारी ने मेडिकल टीम के साथ बाढ से बुरी तरह प्रभावित हुए खैरी ऊर्फ झुंगहवा गांव में निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की जांच कर मुफ्त दवाएं दी गई।
बाढ के दौरान गांव से बाहर निकलने के सभी रास्तों पर पानी भर गया था। ऐसे में आम लोग गांवो से बाहर नहीं निकल पाते थे। बुखार सर्दी जुखाम व अन्य बीमारियों से पीडित लोग इलाज करवाने में असमर्थ थे। बुधवार को दोपहर बारह बजे डाक्टर सरफराज अंसारी, डाक्टर रहमत अली और डाक्टर शादाब अंसारी ने अपनी मेडिकल टीम के साथ खैरी ऊर्फ झुंगहवा गांव में कैम्प लगाकर पीडितो का मुफ्त इलाज किया गया।
इस मेडिकल कैम्प के द्वारा आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही लोगों ने डाक्टर सरफराज अंसारी के इस कार्य की जमकर सराहना की और उन्हे दुआए दी।
इस अवसर पर डाक्टर सरफराज अंसारी ने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा और मेरी टीम की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई मोल नहीं होता। जनता को भावावेश वाली बातों से कुछ देर तक बरगलाया जा सकता है लेकिन विकास व सेवा कार्यों से ही जनता के दिल में जगह बनाई जा सकती है। इसलिए विकास व सेवा मेरी पहली प्राथमिकता है।