सिद्धार्थनगर:मुठभेड में पांच अन्तरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार, दस मोटरसाइकिल बरामद


सिद्धार्थनगर:शुक्रवार सुबह करीब चार बजे वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड में पांच अन्तरराष्ट्रीय वाहन चोरों को दबोच लिया। मुठभेड के दौरान हुई फायरिंग में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। चोरों के पास मोटरसाइकिल, तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

शुक्रवार सुबह एसओजी टीम संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग जमुआर नाले के पास कर रहे थे। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल सामने से आती हुई दिखाई दी। एसओजी टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देख सभी भागने लगें।

तीन मोटरसाइकिल पर सवार 03 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तों से भागने का कारण पूछा गया तो उन्होने बताया कि यह सभी मोटरसाइकिल चोरी की है और हमारे दो साथी पीछे अभी आ रहे है। एसओजी0 टीम प्रभारी ने उक्त सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर को दी, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तों का इन्तजार करने लगे तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिससे आरक्षी अवनीश सिंह घायल हो गए, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायर किया गया तो अभियुक्त झिन्नू उर्फ छोटू घायल हो गया पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।



झिन्नू उर्फ छोटू की जामा तलासी में 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस  बरामद हुआ, झिन्नू को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । पकड़े गए चोरो के निशान देही पर महदेंहिया कल्याणपुर में एक अर्ध निर्मित मकान से चोरी की गई 06 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। आरोपियों के पास से कुल दस मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

भारत से चोरी कर नेपाल में बेचते थे मोटरसाइकिल


पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम सभी लोग मिलकर विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर एवं चैचिस नम्बर एवं इंजन नम्बर खुरच कर उनके ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर नेपाल राष्ट्र में बेच देते है।

पांच अन्तरराष्ट्रीय चोरों को पुलिस ने दबोचा


01-झिन्नू उर्फ छोटू पुत्र राधे निवासी पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
02- संजय कुमार उर्फ दिनेश पुत्र बाल गोविंद पाल निवासी पिपरी थाना चंद्रौटा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।
03- असगर अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी जियाभारा थाना बहादुरगंज जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।
04- अटल उर्फ मुन्ना कहार पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम रमवापुर थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर ।
05- सचिन चौहान पुत्र रामदयाल चौहान निवासी विजयनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर, जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, हरेन्द्र नाथ राय उ0नि0, चन्दन कुमार उ0नि0, सुरेन्द्र सिंह उ0नि0, का0 दिलीप द्विवेदी, सर्विलांस सेल  मु0आ0 रमेश यादव, का0  वीरेन्द्र त्रिपाठी,  का0 अवनीश सिंह,  का0 पवन तिवारी, का0 मृत्युन्जय कुशवाहा 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 25,000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ