इसरर अहमद
सिद्धार्थनगर:मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के होरिलापुर गांव निवासी 19 वर्षीय युवक की करंट के चपेट में आ जाने मौत हो गई। युवक एक कार्यक्रम में जनरेटर और डीजे लगाने गया था इसी दौरान यह हादसा हुआ। होरिलापुर गांव के ही पप्पू निषाद की डूबने से मौत हो गई। दो मौतों से गांव में मातम पसरा है।
सूचना के मुताबिक, होरिलापुर गांव निवासी मनोज पुत्र अंगद 19 बुधवार सुबह मिश्रोलिया थाना क्षेत्र स्थित गोनरा गांव में किसी के यहां कार्यक्रम में जनरेटर और डी. जे. साउंड लगाने गया हुआ था।
बुधवार दोपहर 12:00 बजे वह जनरेटर में कुछ कर रहा था इसी दौरान वह हाई वोल्टेज जनरेटर के चपेट में आ गया, करंट लगने के कारण वह जनरेटर से चिपक गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत जनरेटर बंद कर युवक को जनरेटर से अलग किया।
घटना स्थल पर युवक की हालत गंभीर देख आनन फानन में ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचित कर शोहरतगढ़ किसी प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत्यु घोषित कर दिया।
तीन भाइयों में मनोज तीसरे नंबर का भाई था, लाश घर लाया गया, गांव में लगातार दो घटनाएं होने से मातम का माहौल बना हुआ है। परिजन लाश का अंतिम संस्कार करने में जुटे हुए हैं, देर शाम तक क्रिया क्रम कर दिया गया।
होरिलापुर गांव में मातम पसरा है यहां पिछले 24 घंटों में दो नौजवान पप्पू और मनोज की मौत हो गई है। पप्पू निषाद की नदी में डूबने से मौत हो गई तो मनोज की मौत करंट लगने से हुई।