अपने समाज सेवा के दम पर चर्चा का केंद्र बना डॉ अंसारी हॉस्पिटल
एस एच खान
सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में डॉ अंसारी हॉस्पिटल के सर्जन मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी अपने फ्री मेडिकल कैम्प की वजह से लगातार चर्चा के केंद्र बिंदु बने हुये हैं वह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ की ओर से विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर मेडिकल कैम्प के माध्यम से हजारों लोगों का उपचार कर चुके है आज बुधवार को भी इसी कड़ी में हॉस्पिटल की तरफ से बभनी चौराहे पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टरों से परामर्श भी लिया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बभनी चौराहे से सटे आधा दर्जन से अधिक गाँव भपसी , भटमला , बनगवा , डबरा लमुईया , भैंसहवा आदि गावों से गरीब असहाय व बीमार लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।