श्यामू गुप्ता
सिद्धार्थनगर:इटवा पावर हाउस के प्रांगण में विद्युत विभाग इटवा अधिकारीयों /कर्मचारियों द्वारा शुद्ध पर्यवारण बनाये रखने हेतू पूरे मैदान में साफ सफाई करवा कर 101 पौधों का वृक्षारोपण करवाया गया.
इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी कौसल किशोर ने कहा वृक्ष लगाना पुण्य कार्य है हर व्यक्ति को अपने आस -पास के शुद्ध वातावरण बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए पर्यवारण शुद्ध रहेगा तो हम स्वस्थ भी रहेंगे,हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ रहेगा.
इस दौरान, उपखण्ड अधिकारी कौसल किशोर, जेई राजू राव, अवनीश मिश्रा, अशोक, चंद्रभान, धर्मेंद्र, गूठई, आदि सम्मानित कर्मचारी सहित सभी लाइन मैन उपस्थित रहे.