मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर जिले का सियासी पारा गर्म है। सपा नेता चिनकू यादव ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बीडीसी सदस्य उनके घर तक न पहुंच सके इसलिए रास्ते में पुलिस लगा दी गई है।
चिनकू यादव ने सोशल मीडिया पर एक विडियों पोस्ट किया। उन्होंन सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा कि
एक बार पुनः शासन-सत्ता की गुंडई चालू हो गयी है,
देखिए किस प्रकार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर हमारे घर, गांव और चौराहे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है।
सपा नेता ने कहा हमारे घर पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कौन हो, क्यों आये हो, चिनकू यादव से क्या काम, हमारी गाड़ी के पीछे पुलिस की गाड़ी लगातार चल रही, योगी जी हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं कोई अपराध नहीं कर रहे। आप इस चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं लेकिन 2022 में होने वाले चुनाव में जनता को नही भरमा सकते।
सपा नेता चिनकू यादव ने एक विडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह पुलिस वालों से कह रहें हैं कि क्या मैं आपको तस्कर या कोई अपराधी, गुंडा नजर आ हूं। अगर मैं अपराधी हूं तो मेरा इंकाउंटर करवा दीजिए मुझे जेल में डाल दीजिए लेकिन याद रखिएगा हर दिन इतवार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ये सत्ता किसी के बाप का बपौती नहीं है आज हमारा है कल आपका रहेगा परसो किसी और का।
आप नेता संजय सिंह ने किया ट्वीट
आप नेता संजय सिंह ने भी इस विडियों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग जागो। प्रमुख प्रत्याशी अपने इनकाउंटर की माँग कर रहे हैं। ये है आदित्यनाथ जी के राज में चुनाव का सच इसी गुण्डागर्दी से जीत हासिल की जा रही। ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी राजकुमार यादव को किसी BDC सदस्य से मिलने की इजाज़त नही चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात है।
इस पूरे मामले पर सिद्धार्थनगर पुलिस ने सफाई दी है
संजय सिंह के पोस्ट के बाद मामले को बढता देख पुलिस ने भी सफाई दी। पुलिस ने कहा कि थाना डुमरियागंज में भोला यादव के भट्ठे के के पास रूटीन चेकिंग हो रही थी, इसी भट्ठे के पास एक कुएं मे 5 जुलाई को एक बोरा में सडा गला मृत पशु का चमडा मिला था। इसलिए वहां पर चेकिंग हो रही थी, पुलिस ने कहा कि चेकिंग प्वाइंट से चिन्कू यादव का घर लगभग दो किलोमीटर दूर है।
पुलिस ने कहा कि चिन्कू यादव द्वारा स्वयं रूककर पुलिसजन से बात करते हुए भ्रामक विडियो बनाया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को नहीं रोका गया। विडियो मे लगाया गया आरोप असत्य और निराधार है।