मोहम्मद आरिफ खान
बलरामपुर:"मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसले से उड़ान होती है" ये पंक्तियां पचपेडवा क्षेत्र के बिजुआ कला गांव निवासी अरसलान खान पर सटीक चरितार्थ हो रही हैं.
उप्र पीसीएस परीक्षा में जिले के पचपेडवा क्षेत्र के बिजुआ कला गांव निवासी समाजसेवी हारून रशीद खान के छोटे भाई अरसलान खान ने पहले ही प्रयास में पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार उत्तीर्ण कर अपने परिवार सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. अरसलान खान पीसीएस परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए हैं.
अरसलान खान ने ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की फिर वह लखनऊ में जॉब करने लगे इसी दौरान उन्होंने पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया.
अरसलान खान के इस सफलता के बारे में जानकर लोग गदगद हो गए. परिजनों समेत शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार किया.
आपको बता दे कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार शाम पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया. पीसीएस के 25 प्रकार के पदों/सेवाओं के लिए उपलब्ध 453 रिक्तियों के मुकाबले 434 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है. पीसीएस के 19 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं. परीक्षा परिणाम आयोग के सूचना बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध है.