सिद्धार्थनगर: इटवा थाना क्षेत्र के महादेव घुरहू चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. शनिवार देर शाम एक महिला आटा चक्की में फंस गई. जिसके कारण महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना के मुताबिक, इटवा थाना क्षेत्र के महादेव घुरहू चौराहे पर गोपाल गुप्ता आटा चक्की का मशीन चलाते हैं. इस काम में उनकी 45 वर्षीय पत्नी राम दुलारी उनका सहयोग भी करती थी.
शनिवार रात राम दुलारी किसी काम से आटा चक्की के मशीन के पास गई तभी अचानक तेज रफ्तार से चल रही चक्की के पट्टे में उनका शरीर फंस गया. देखते ही देखते महिला का शारीर दो भागों में विभाजित हो गया उनके शरीर से गर्दन कटकर अलग हो गया इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और
सूचना के मुताबिक, इटवा थाना क्षेत्र के महादेव घुरहू चौराहे पर गोपाल गुप्ता आटा चक्की का मशीन चलाते हैं. इस काम में उनकी 45 वर्षीय पत्नी राम दुलारी उनका सहयोग भी करती थी.
शनिवार रात राम दुलारी किसी काम से आटा चक्की के मशीन के पास गई तभी अचानक तेज रफ्तार से चल रही चक्की के पट्टे में उनका शरीर फंस गया. देखते ही देखते महिला का शारीर दो भागों में विभाजित हो गया उनके शरीर से गर्दन कटकर अलग हो गया इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और
चौराहे पर मातम पसर गया तो वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
