सिद्धार्थनगर बेहतर कार्य करने पर सीएसपी संचालकों को सीएम एफआई डीएसएच नौगढ़ द्वारा किया गया सम्मानित
सिद्धार्थनगर : जिले में संचालित सी एस पी संचालकों को उनके द्वारा बेहतर संचालन करने पर लोगों को उत्साहवर्धक सम्मानित व पुरूस्कृत किया गया जिले के कठेला कोठी चौराहे पर स्थिति सीएसपी संचालक राजा यादव को उनके द्वारा बेहतर सुविधा लोगों को देने पर
वित्तीय समावेशन पीएसपी दिवस के उपलक्ष में सभी सीएसपीओ में उत्कृष्ट सीएसपी को सम्मानित किया गया सोशल सर्विस जैसे अटल पेंशन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं RD FD एटीएम से पैसे की लेनदेन व आधार एवं पासबुक अपडेट मे बेहतर कार्य करने पर सीएम एफआई द्वारा राजा यादव के सीएसपी पर एक ही छत के नीचे हर सुविधा उपलब्ध है जो लोगों को मिल रही है जो कि कोरोना महामारी में लोगों को व ठंडी गर्मी बरसात में लोगों की सेवा मेहनत व लगन से करते रहे जिसके कारण सीएम एफआई डीएसएच नौगढ़ द्वारा राजा यादव को शील्ड देकर सम्मानित किया गया अब तक दो बार जिले में सम्मानित किये जा चुके है राजा यादव,स्वात श्रीवास्तव अब्दुल कय्यूम सुजीत, शशिकांत , अबरार अहमद फीआ टेक्नोलॉजी आनंद पांडे ,जीरोमास ,राकेश ,अजय सिंह ,सीएससी ई गवर्नेंस आदि लोग उपस्थित रहे।