उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पांच बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनौर जिले के थाना मंडवार में रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे 80 वर्षीय अजीज और 25 वर्षीय शान मोहम्मद खेत की रखवाली करने गए थे. इस बीच वहां पांच बदमाश पहुंचे और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. अजीज सुल्तानपुर, गैराबाद के रहने वाले थे जबकि शान मोहम्मद दावकी खेड़ा, उत्तराखंड के निवासी थे.
एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक मृतक अजीज के पुत्र सलीम की शिकायत पर मुजफ्फरनगर के पुरकाजी जिला में गांव बढ़ीवाला थाना के निवासी सरदार बूटा सिंह, उसके पिता सरदार तरना सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या जमीन विवाद के कारण हुई. अजीज का आरोपियों के साथ जमीन विवाद का मुकदमा चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गयी है और छापे मारे जा रहे हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनौर जिले के थाना मंडवार में रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे 80 वर्षीय अजीज और 25 वर्षीय शान मोहम्मद खेत की रखवाली करने गए थे. इस बीच वहां पांच बदमाश पहुंचे और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. अजीज सुल्तानपुर, गैराबाद के रहने वाले थे जबकि शान मोहम्मद दावकी खेड़ा, उत्तराखंड के निवासी थे.
एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक मृतक अजीज के पुत्र सलीम की शिकायत पर मुजफ्फरनगर के पुरकाजी जिला में गांव बढ़ीवाला थाना के निवासी सरदार बूटा सिंह, उसके पिता सरदार तरना सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या जमीन विवाद के कारण हुई. अजीज का आरोपियों के साथ जमीन विवाद का मुकदमा चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गयी है और छापे मारे जा रहे हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.