सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी उर्फ झुंगहवा में सुभासपा पार्टी के द्वारा चौपाल लगाया गया. चौपाल में मुख्य अतिथि सुभासपा जिलाध्यक्ष राम नेवास राजभर मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए बस्ती मंडल उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी शोहरतगढ़ केशव राजभर ने किया केशव राज भर ने कहा कि प्रदेश में एक झूठी सरकार चल रही है जो लोगों को गुमराह कर रही है। जो अन्नदाता किसान पूरी देश का पेट पालने का काम कर रहा है वह किसान तेज सर्द ठंड हवाओं में दर दर की ठोकरों खा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए लाए काले कृषि कानून को वापस ले हम सब किसानों के साथ है लेकिन सरकार किसानों की नही सुन रही है।
वही शोहरतगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपक राज भर ने कहा की प्रदेश की जनता लूट, हत्या , बलात्कार, चोरी सेे त्राही त्राही कर रही बीते कल इटवा में एक ग्यारहवीं के छात्र की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई जो बहुत ही दुखद घटना सरकार इस की जांच कराकर ऐसे लोगों पर ऐसे लोगों पर शख्त से कार्यवाही जल्द करे ये जंगल राज सरकार है। आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है।
वही पार्टी के जिला सलाहकार जगराम राजभर ने कहा की आज देश में समान्य शिक्षा की जरूरत है जगरामराजभर ने कहा की 2022 मे हमारी सरकार बनेगी हम सब लोग अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राज भर के दिशा निर्देश पर मेहनत से काम कर रहे है । आने वाले 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की प्रदेश में सरकार बनेगी पूरे प्रदेश में घरेलू बिजली माफ करने के साथ सामान्य शिक्षा लागू कि जायेगी।
जिलाध्यक्ष राम नेवास राजभर ने कहा की आज देश व प्रदेश की जो स्थिति बनी हुई है इससे गरीबों का भला नही हो सकता हमारी पार्टी पिछड़े गरीब व सबको साथ लेकर चल रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की आने वाले 2022 के चुनाव व पंचायत चुनाव के लिए मजबूती से तैयार हो जाये।
सभा को संबोधित करते हुए बस्ती मंडल उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी शोहरतगढ़ केशव राजभर ने किया केशव राज भर ने कहा कि प्रदेश में एक झूठी सरकार चल रही है जो लोगों को गुमराह कर रही है। जो अन्नदाता किसान पूरी देश का पेट पालने का काम कर रहा है वह किसान तेज सर्द ठंड हवाओं में दर दर की ठोकरों खा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए लाए काले कृषि कानून को वापस ले हम सब किसानों के साथ है लेकिन सरकार किसानों की नही सुन रही है।
वही शोहरतगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपक राज भर ने कहा की प्रदेश की जनता लूट, हत्या , बलात्कार, चोरी सेे त्राही त्राही कर रही बीते कल इटवा में एक ग्यारहवीं के छात्र की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई जो बहुत ही दुखद घटना सरकार इस की जांच कराकर ऐसे लोगों पर ऐसे लोगों पर शख्त से कार्यवाही जल्द करे ये जंगल राज सरकार है। आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है।
वही पार्टी के जिला सलाहकार जगराम राजभर ने कहा की आज देश में समान्य शिक्षा की जरूरत है जगरामराजभर ने कहा की 2022 मे हमारी सरकार बनेगी हम सब लोग अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राज भर के दिशा निर्देश पर मेहनत से काम कर रहे है । आने वाले 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की प्रदेश में सरकार बनेगी पूरे प्रदेश में घरेलू बिजली माफ करने के साथ सामान्य शिक्षा लागू कि जायेगी।
जिलाध्यक्ष राम नेवास राजभर ने कहा की आज देश व प्रदेश की जो स्थिति बनी हुई है इससे गरीबों का भला नही हो सकता हमारी पार्टी पिछड़े गरीब व सबको साथ लेकर चल रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की आने वाले 2022 के चुनाव व पंचायत चुनाव के लिए मजबूती से तैयार हो जाये।
पार्टी में नये लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया गया बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक का गठन किया गया जिसमें ओमकार राजभर को शोहरतगढ़ विधानसभा युवा मंच बनाया गया, राम रोहित निषाद को सेक्टर प्रभारी बूथ नम्बर 12 बनाया गया, व विक्रम निषाद को बढ़नी ब्लॉक का युवा मंत्री का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम में सनी राज भर, अछैबर मिस्त्री, सनीदेवल राज भर, के ओमकार राजभर, जैस राम राजभर, मुनीराम,रम्मल,अनिल कपूर, विक्रम निषाद व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।