सिद्धार्थनगर:विधानसभा शोहरतगढ़ अंतर्गत कठेला के ग्राम पंचमोहनी निवासी विकास गुप्ता की हत्या के बाद शनिवार को शोकाकुल परिजनों से भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप भोजवाल ने गांव पहुंचकर मुलाकात की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप भोजवाल ने गांव पहुँचकर विकास के पिता चंद्रमा सहित परिवार के लोगों को संत्वना दी और दुःख व्यक्ति किया. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने एवं दिलाने का भरोसा दिया.
प्रदीप भोजवाल ने कहा कि यह हम सब जानते हैं यह असहनीय घटना है फिर भी हिम्मत रखिए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यही हमारा प्रयास है ताकि भविष्य ऐसी दर्दनाक घटना ना घटे तभी जाके विकास के आत्मा को शांति मिलेगी.
हमारी पार्टी सदैव आपके साथ हैं हौसला रखें. इस दौरान दयानन्द गुप्ता, श्यामू कठेला समाज सेवी, संदीप गुप्ता , पवन गुप्ता, संजय आदि लोगों ने शोकाकुल ब्यक्त किया.