सिद्धार्थनगर:मुनीम ने खुद रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश


सिद्धार्थनगर:गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बांसी इटवा मार्ग पर
लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुधवार शाम मुनीम के साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई थी. मुनीम ने खुद ही लूट की झूठी साजिश रची और पुलिस को फोन कर उसके साथ लूट की सूचना दी थी.

लूट की सूचना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी और 12 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा कर दिया.

इटवा थाना क्षेत्र के मनिकौरा गांव निवासी मधुर श्याम शर्मा कस्बे के ही कारोबारी ओम छापड़िया के दुकान पर मुनीम का करता था. मुनीम श्याम मधुर शर्मा बुधवार शाम को बांसी स्तिथ खाद बीज़ के दुकान से 3.92 लाख और 70 हजार के दो चेक लेकर इटवा लौट रहा था.

मुनीम ने उसने 112 को कॉल कर लूट की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मुनीम मधुर श्याम ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनने के बाद उसका मोबाइल उसे लौटा कर इटवा की ओर भाग गए.

पुलिस को उसकी बात पर शक हुआ. बावजूद इसके बाइक सवार बदमाशों की तलाश की गई. मधुर श्याम के बताए बाइक सवारों की हुलिया के बारे में आस पास मौजूद लोगों से भी पूछा लेकिन किसी ने भी पुष्टि नहीं की है.

बाद में पुलिस ने मधुर श्याम शर्मा से पूछताछ शुरू की. उसने बताया कि वह कार खरीदना चाहता था लेकिन धन नहीं था. बुधवार को उसने बाजार से 3.92 लाख रुपये वसूल किए. कार खरीदने के लिए यह रुपये हड़पने की साजिश रची थी.

इसके तहत उसने रुपये छिपा कर लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी. यह रुपये उसने तिवारीपुर निवासी चचेरे मामा के यहां छिपा दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छिपाए गए रुपये भी बरामद कर लिए. उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ