सिद्धार्थनगर:राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण


 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं का  स्वास्थ्य  परीक्षण किया गया

सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चार 4 दिन का सीएम चिकित्सकों की टीम ने बढ़नी ब्लॉक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पंडित बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 9 और 10 के 219 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ.विजय ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में स्थित माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इस दौरान उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को हरी सब्जी तथा पौष्टिक व विटामिन युक्त भोजन दें। बच्चों को बाजारों में खुले में बिकने वाले फास्ट फूड से दूरी बनाए रखना चाहिए। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉक्टर मृणालिका श्रीवास्तव, एएनएम ममता पांडे,सरोज,विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि शुक्ला,आसाराम,दीपेंद्र सिंह,धनंजय पाठक,संत प्रसाद,बाल गोविंद यादव,सुनील यादव,साधना श्रीवास्तव,आशा शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ