सिद्धार्थनगर:दिनदहाड़े मुनीम से 3.92 लाख की लूट, असलहा लहराते फरार हो गए बदमाश


सिद्धार्थनगर:गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बांसी इटवा मार्ग पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाडे कट्टा सटाकर मुनीम से 3 लाख 92 हजार रुपए लूट लिए और असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है.

सूचना के मुताबिक, इटवा थाना क्षेत्र के मनिकौरा गांव निवासी मधुर श्याम शर्मा कस्बे के ही कारोबारी ओम छापड़िया के दुकान पर मुनीम का करता है.

मुनीम श्याम मधुर शर्मा बुधवार को बांसी स्तिथ खाद बीज़ के दुकान से 3.92 लाख और 70 हजार के दो चेक लेकर इटवा जा रहा था.

रास्ते में गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बांसी इटवा मार्ग पर बरगदवा ईंट भट्ठा के पास इटवा की ओर से आए पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर मुनीम को रोका और कट्टा सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद असलहा लहराते हुए दोनों वहाँ से फरार हो गए.

मुनीम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर गोल्हौरा व बांसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ