सिद्धार्थनगर:इटवा कस्बे में डिग्री कॉलेज के पीछे निर्माणाधीन आईटीआई भवन में 16 वर्षीय बालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. धारदार हथियार से गला काट कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई.
मंगलवार सुबह शव देख सैकड़ों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान ढेबरूआ थाना क्षेत्र के पंचमोहनी निवासी विकास पुत्र चंदू 16 के रूप मे हुई. वह माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में ग्यारहवी का छात्र था.
मंगलवार सुबह परिवार को विकास की हत्या की सूचना मिली. सूचना मिलते ही विकास के परिवार में कोहराम मच गया. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.
मंगलवार सुबह शव देख सैकड़ों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान ढेबरूआ थाना क्षेत्र के पंचमोहनी निवासी विकास पुत्र चंदू 16 के रूप मे हुई. वह माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में ग्यारहवी का छात्र था.
सूचना के मुताबिक विकास सोमवार दोपहर से लापता था. शाम तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
मंगलवार सुबह परिवार को विकास की हत्या की सूचना मिली. सूचना मिलते ही विकास के परिवार में कोहराम मच गया. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने भी घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने घटना स्थल का मुआयना किया.
फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने की कोशिश में पुलिस जुटी है.