दवा विक्रेता समिति की बैठक संपन्न, जिलाध्यक्ष पद पर सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी को चुना गया निर्विरोध
सिद्धार्थनगर : दवा विक्रेता समिति जिला यूनिट का बैठक शुभम पैलेस नौगढ़ में संपन्न हुआ, जिसमें दवा व्यापारियों के सर्वसम्मति से संगठन जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध मोहम्मद जमील सिद्दीकी को चुना गया।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश दुबे ने किया। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष पद पर कमलेश द्विवेदी, चंद शेखर पांडे,सत्यवीर सिंह, चंद्र भूषण पांडे, शैलेश पांडे को भी निर्विरोध चुना गया।
इसी क्रम में दवा विक्रेता समिति के महासचिव पद पर मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी नारायण, संगठन मंत्री उमेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी पद पर हरिशंकर त्रिपाठी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।
जिले के अन्य पदों पदों पर गहन चर्चा करते हुए दवा विक्रेताओं के तमाम समस्याओं पर चर्चा किया गया ।
जिलाध्यक्ष चुने जाने पर मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा मेरे कार्यकाल में दवा व्यापारियों का किसी प्रकार का शोषण नहीं होगा, मुझे जो जिम्मेदारी मिली है,उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।
0 टिप्पणियाँ