सिद्धार्थनगर:डिजिटल इंडिया के तहत टेली लॉ कार्यक्रम का हुआ आयोजन


डिजिटल इंडिया के तहत टेली लॉ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
 
सिद्धार्थनगर:न्याय मंत्रालय भारत सरकार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा ग्राम स्तर पर टेली लॅा प्रोजेक्ट संचालित है.

उक्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत आमजनों को ग्रामीण स्तर पर संचालित सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर टेलीफोन और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकृत वकीलों के द्वारा कानूनी सलाह प्रदान किया जाता है.

जिसमें आमजन तक न्यायिक सलाह आसानी से पहुंचाया जा रहा है। उक्त के परिपे्रक्ष्य मे 19/01/2021 दिन मंगलवार को जिला सिद्धार्थनगर मे सीएससी सेंटर पर विएलई एवं पीएलबी की एक वर्कशॉप ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य समन्वयक वागीश सिंह उपस्थित हुए.

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रबंधक अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया जिसमें 130 विएलई एवं पीएलबी उपस्थित हुए जिसमें टेली लाॅ प्रोजेक्ट के राज्य समन्वयक वागीश सिंह द्वारा आमजन विएलई एवं पीएलबी को संबोधित करते हुए कहा की यह भारत सरकार द्वारा लाभकारी योजना है. जिसमें आप ग्राम वासियों को घर बैठे ही मुफ्त कानूनी सलाह नामीत अधिवक्ताओं द्वारा दिया जाता है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य के प्रचार प्रसार जल्द से जल्द आमजन तक पहुंचाएं. उसके लिए पीएलबी को ग्राम प्रधान से मिलकर ग्राम वासियों को इस सेवा के बारे में जानकारी के प्रति जागरूक करें इस संबंध में टेली लाॅ टी-शर्ट का वितरण कार्यक्रम किया गया।जिससे पीएलबी को आसानी हो सके.

कार्यक्रम में सीएससी जिला प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि टेली लाॅ टीशर्ट वितरण का उद्देश्य यह है कि न्याय की पहुंच आमजन तक आसानी से हो सके कोई भी आमजन अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपनी समस्याओं का विवरण लेकर केस दर्ज करा सकता है. नामीत अधिवक्ताओं द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह प्राप्त कर सकता है और पीएलबी टीशर्ट पहनकर अपने क्षेत्र में जाएं और ग्राम वासियों को इस सेवा की जानकारी के लिए जागरूक करें.

टेली लाॅ राज्य समन्वयक वागीश सिंह द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के समय लॉकडाउन में भी महामारी के समय ग्राम वासियों को टेली लाॅ से उनकी समस्याओं को निशुल्क सलाह के जरिए पीड़ितों को बहुत लाभ हुआ.

इस मौके पर अजय सिंह, ज़ैद अहमद,अब्दुल कय्यूम, अब्दुल हफ़ीज़, आसिम आदि लोग उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ