98 प्रधानों का अभी नहीं खत्म हुआ कार्यकाल
गौतमबुद्धनगर केे 88 ग्राम पंचायत और गाेंडा जिले में 10 ऐसी ग्राम पंचायतें है जिनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. इन ग्राम पंचायतों में मई 2016 में चुनाव हुए थे जबकि बाकी जगहों पर दिसंबर 2015 में. ऐसे में अब वहां की ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 14 जून 2021 को समाप्त होगा. इन दो जिलों केे 98 ग्राम प्रधान अभी काम करते रहेंगे.
58 हजार प्रधानों का कार्यकाल खत्म
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में 58 हजार गांवों में 25 दिसम्बर से प्रधानी का राज समाप्त हो चुका है. प्रदेश में अभी तक पंचायत के चुनाव की तारीख तय न होने के कारण गांव के लोगों को प्रधान का इंतजार करना होगा. प्रदेश में ग्राम पंचायतों के प्रधान का कार्यकाल 25 दिसंबर तक ही था. अब प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. माना जा रहा है कि करीब तीन महीने तक अभी प्रदेश के गांव प्रधानविहीन रहेंगे.
एडीओ पूरा करेंगे काम
उत्तर प्रदेश में अभी तक पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. गांवों में इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान गति पकड़ चुका है जबकि ब्लॉक तथा जिला पंचायत के चुनाव को भी लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में शनिवार से प्रधानों के बाकी कामों को एडीओ पूरा करेंगे.