खेसरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरा पड़रुपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान तथा रोजगार सेवक की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास में हुए घोटाले की जांच टीम के सामने पोल खुल गई. आवास सूची में कुल 28 लोगों में 14 लोग जांच में अपात्र पाए गए हैं.
खेसरहा बीडीओ सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को जांच टीम गांव में पहुंची. गांव में आवास योजना की सूची में कुल 28 लोगों के नाम थे. जांच टीम सूची में शामिल शामिल सभी लोगों के घर पहुंची. पूछताछ के साथ उनकी स्थिति का जायजा लिया. जांच के बाद आवास योजना में बड़ी धांधली निकल कर सामने आई. यहां कुल 14 लोग जांच में अपात्र पाए गए.
दैनिक जागरण के रिपोर्ट के मुताबिक, अपात्र मिलें 14 लोगों में से आठ लोगों का आवास स्वीकृत भी हो गया है और इनमें से दो लोगों के खाते में आवास का धन भी पहुंच गया. प्रशासन अब इनसे रिकवरी कराने की कार्रवाई करेगा. दो लोगों के खाते में पैसा भेजा गया है. उनसे रिकवरी की जायेगी.
ग्राम प्रधान, सचिव तथा सेक्टर प्रभारी दोषी पाए गए हैं. जिनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने की संस्तुति कर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित की जा रही है