शुक्रवार 25 दिसम्बर को देर रात पीस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में कुल चार प्रत्याशियों के नाम हैं.
सूची के मुताबिक, संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद अयूब चुनाव लड़ेंगे.
सुल्तानपुर जिले के सुल्तानपुर विधानसभा सीट से मोहम्मद आरिफ हाशमी, बाराबंकी जिले के बाराबंकी विधानसभा से मौलाना अख़लाक नदवी और बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा सीट मौलाना अरबाब अहमद फारुकी को पीस पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है.
सभी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ दिन पूर्व ही पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अब्दुल मन्नान ने पार्टी छोड़ एमआईएम में शामिल हो गए हैं. वहीं ओम प्रकाश राजभर भी छोटी पार्टियों के नेताओं से मिलकर लगातर 2022 विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं. लेकिन अभी तक किसी ने विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है.