सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता का मंगलवार को निधन हो गया. वह 14 दिसम्बर को भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था लेकिन हादसे के बाद से ही उनकी हालत काफी गंभीर थी. मंगलवार को उनके निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया.
सुभाष गुप्ता के मौत की खबर से उनके परिवार समेत पूरे कस्बे पर दुखों का पहाड़ टूट गया. सुभाष गुप्ता शोहरतगढ चेयरमैन बबिता कसौधन के पति थे और वह हिन्दू युवा वाहिनी के देवी पाटन मंडल प्रभारी भी थे. उनके मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है.
निधन की खबर मिलने के बाद विधायक ने दी श्रद्धांजलि
शोहरतगढ विधानसभा से विधायक चौधरी अमर सिंह ने सुभाष गुप्ता के निधन के बाद फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि अत्यंत दुःखद हिन्दू युवा वाहिनी देवी पाटन मंडल अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि श्री सुभाष गुप्ता जी का निधन, ईश्वर से कामना है कि मृत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान एवं परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दें.
सड़क हादसे में गंभीर रूप से हुए थे घायल
हम आपको बता दें कि 14 दिसम्बर को दिल्ली जाते समय गौतमबुद्धनगर जिले में स्कॉर्पियो और डंपर की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में सुभाष गुप्ता की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी.
सुभाष गुप्ता सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी जिसके चलते मंगलवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर से परिवार सहित पूरे कस्बे पर दुखों का पहाड़ टूट गया.