मामला कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम- चतुरी का पुरवा हरौरा बाजार का है. यहां के मिठाइ लाल प्रजापति 58 ने अपने बेटी अनीता की शादी चार साल पहले मुकेश प्रजापति जगन्नाथपुर थाना कुमारगंज निवासी मुकेश प्रजापति से किया था. इनका दो साल का बेटा भी है.
विवाह के कुछ दिन बाद दोनों के बीच कुछ अनबन होने से अनीता अपने मायके में ही रहने लगी थी. शनिवार की सुबह मुकेश पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा.
इस दौरान विदाई कराने को लेकर पत्नी से विवाद शुरू हो गया. गुस्साए मुकेश ने तलवार से पत्नी पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी उंगली कट गई.
बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर मिठाई लाल के सिर पर भी उसने तलवार से वार कर दिया। दोनों हाथ से तलवार चला रहे मुकेश ने साली मनीषा व सास दुर्गावती को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.
शोर पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पति को पकड़ कर पेड़ में बांधकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के अनुसार घायल सभी लोग खतरे से बाहर है। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी कूरेभार लाया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त हथियार सहित पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.