लखनऊ:मोहनलाल गंज के व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत खेड़ा के वर्तमान प्रधान के पति सुजीत पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने गौरा स्तिथ उनके ईंट भट्ठे पर घटना को अंजाम दिया.
रविवार शाम करीब 5.30 बजे वह सफारी से भट्ठे पर गए थे जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरते ही पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस को आशंका है कि वारदात को किराए केशूटरों ने अंजाम दिया है. पुलिस को मौके से आठ खोखे बरामद हुए है. जो प्रतिबंधित बोर के हैं. वारदात के बाद पूरी राजधानी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. नाकाबंदी कर दी गई है. हर संदिग्धों की जांच की जा रही है.