सिद्धार्थनगर:थाना भवानीगंज के तेनूहार में एक 20 वर्षीय विवाहिता रूमा की फंदे से लटकता शव मिला. पति और ससुर ने इसे आत्महत्या बताया था. लेकिन लड़की के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.
हत्या का आरोप लगने बाद पति और ससुर फरार हो गए थे. जिन्हें भवानीगंज पुलिस ने शनिवार को सिलखोरा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
हम आपको बता दें कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति और ससुर पर देहज हत्या का केस दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया था.
दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. शनिवार को सूचना मिली कि दोनों सिलखोरा चौराहे के पास मौजूद हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पति अवधराम मोर्य और ससुर सुखई निवासी तेनुहार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
पकड़ने वाली टीम में कोतवाल रवींद्र कुमार सिंह, एसआई शिवकुमार यादव, अमरनाथ राम, सुग्रीव प्रसाद चंद्रा, सिपाही राम शंकर पांडेय, नूर आलम, दिवाकर चौरसिया, इंद्रदीप आदि शामिल रहे.