सिद्धार्थनगर:जिले के उसका बाजार निवासी एक व्यक्ति पर दहेज के लिए चौथी शादी करने का आरोप है. एक महिला ने चौथी शादी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी से की है.
पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी शादी दिसम्बर 2017 में हुई थी. शादी के पहले पति दो शादियां कर चुका था. दोनों से तलाक लेने के बाद उसने तीसरी शादी की थी.
अब वह चौथी शादी भी करना चाहता था. इसलिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको घर से निकाल दिया. महिला जब चौथी शादी करने में बाधा बनी तो उसे ससुराल वालों ने बस्ती स्थित मायके में छोड़ आए.
महिला ने बताया कि पति के चौथी शादी की खबर मौहल्ले के एक पड़ोसी ने फोन पर दी. उसने बताया कि 17 दिसम्बर को पति की शादी हो रही है जिसके बाद मैं यहाँ आई.
महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने जांच के निर्देश दिए हैं.