बदायूं पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है. यहाँ दो कलयुगी बेटों ने पैसों के खातिर अपने ही माँ बाप को मौत के घाट उतार दिया है. पहले बेटों ने माँ बाप का गला दबाकर हत्या किया फिर शव को जला दिया. पुलिस ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया है.
यह पूरा मामला बदायूं जिले के उझानी के संजरपुर गांव का है. 15 दिसम्बर की रात उझानी गांव निवासी राजेंद्र और उनकी पत्नि रजावति की जली हुई लाश घर मे मिली थी. उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. लेकिन इस मामले में 19 दिसम्बर तक परिवार के किसी भी सदस्य ने इसकी तहरीर पुलिस को नहीं दी.
छोटे बेटे ने हत्या की आशंका जताई तो उसकी आवाज को भी दबा दिया गया. लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच गंभीरता से जारी रखी. आखिर में राजेंद्र के ही दोनों बेटों के नाम सामने आए.
पुलिस ने जब दोनों को उठाया और पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसकी जानकारी जब परिवार वालों को मिली तो सबके होश उड़ गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.