सिद्धार्थनगर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की हुई पहली बैठक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष का जिले में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बस्ती मंडल प्रभारी श्यामसुंदर चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता की मौजदूगी में हुई बैठक
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की पहली बैठक होटल सत्यम पैलेस में हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक बस्ती मण्डल प्रभारी श्यामसुंदर चौधरी, सभाध्यक्ष भन्ते बुधरत्न एवं कार्यक्रम के संचालक महेंद्र बौद्ध रहें।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता जी रहे।
बस्ती मण्डल प्रभारी श्यामसुंदर चौधरी जी प्रदेश अध्यक्ष स्वागत करते हुए वर्तमान में समाज में दलित, शोषित, गरीब, असहाय,अशिक्षित लोग बहुत ही पीड़ित हैं। आजादी के 70 वर्षों के बाद भी बाबा साहेब अंबेडकर जी की सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।बाबा साहेब के मिशन को पूरा करने का कार्य आर पी आई के कार्यकर्ता एवं सदस्य कर रहे हैं।
सिद्धार्थनगर की जनपद इकाई पार्टी के लिए तन मन से समर्पित है।भविष्य में गांव गांव जन जन तक बाबा साहेब के विचारों का प्रसार व सामाजिक कार्य करेगी।प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में दलित,पीड़ित, शोषित एवं बाबा साहेब के मिशन को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है।आगामी जिला पंचायत चुनाव 2021 चुनाव पार्टी अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़ाएगी।यह पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाया गया था।उनके विचारों व सिद्धान्तों पर हम सभी आज भी कार्यरत हैं।उसी परिपेक्ष में बैठक किया गया।पार्टी की मजबूती के लिए गांव गांव पदाधिकारी व सदस्य बनाया जाएगा।पीड़ित शोषित वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए हम सब अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।जनपद के सभी कार्यकर्ताओं सहित इच्छुक सज्जनों पार्टी में स्वागत है।बैठक में श्याम प्रकाश पासवान,जगदंबिका प्रसाद शर्मा, राम बक्स गौतम,अजय कुमार, मनोज कुमार,सुखराम गौतम, कृष्ण मोहन, अजय यादव,बजरंगी लाल चौधरी, हरिश्चंद्र वर्मा, रमेश गौतम, होली प्रसाद,जय प्रकाश गौतम,पतिराम यादव, राम मनोहर यादव,शत्रुघ्न सैनी, प्रेम संकर सैनी, बृजभान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।