ससुराल वालों का कहना है कि बृहस्पतिवार को घर के लोग खेत में काम करने गए थे. जब देर शाम घर लौटे तो देखा रूमा का कमरा बंद है. दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर रूमा का शव छत के कुंडे से फंदे से लटका हुआ था. परिजनों ने लाश को नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस के साथ मायके वालों को सूचना दी गई.
बलरामपुर जिले के गौरा थाना क्षेत्र के रजवापुर गांव निवासी राधेश्याम मौर्या (लड़की के पिता) का कहना है कि भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तेनूहार में अपनी लड़की रूमा का विवाह 6 महीने पूर्व अवध राम मौर्या पुत्र सुखई के साथ किया था.
राधेश्याम मौर्या ने ससुराल वालों पर आए दिन लड़की को मारने पीटने एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में लड़की के पिता राधेश्याम ने भवानीगंज पुलिस को तहरीर देकर अवधराम तथा सुखई मौर्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया.
पुलिस ने पिता के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा.