उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में फिल्मी स्टाईल में प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर भगाने का प्रयास कर रहा था. प्रेमिका की शादी हो रही थी. जयमाला भी हो चुका था लेकिन उसके बाद प्रेमी की एंट्री हुई और वह नाबालिग दुल्हन को लेकर भाग गया.
मामला हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के एक गांव का हैं. जयमाल के बाद प्रेमी प्रेमिका को लेकर निकल गया. इसकी जानकारी लगते ही दुल्हन के परिवार वालों में अफरा तफरी मच गई. तत्काल ही लोगों ने गांव की घेराबंदी कर दी.
गांव से बाहर जाते ही दोनों को पकड़ लिया गया और लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मामले में सुलह समझौते का दौर चलता रहा, लेकिन कोई हल न निकलने पर पुलिस ने दुल्हन को बाल कल्याण समिति में पेश किया. जहां से किशोरी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. अब जिला बाल संरक्षण अधिकारी हर तीसरे दिन किशोरी और उसके परिजनों से बात करेंगे.