सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भवानीगंज में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में मौलाना आजाद पी0जी0 कालेज के प्रोफेसर की दर्दनाक मौत हो गई. उनके मौत के खबर से क्षेत्र मे शोक फैल गई.
घटना मंगलवार लगभग 11:30 बजे की है. मौलाना आजाद पी0जी0 कालेज के प्रिन्सिपल कादिराबाद निवासी प्रोफेसर डाक्टर मोहम्मद अरशद घर से कॉलेज जाने के लिए निकले थे.
वह भवानीगंज चौराहे पर पहुंचे ही थे कि गन्ने से लदे ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. हादसे में के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें ट्रक के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके असमय मौत की खबर से हर कोई दुखी हैं.
सूचना के बाद घटनास्थल पर भवानीगंज पुलिस ने पहुँच कर गन्ने से लदे ट्रक व ट्रक चालक को थाने ले आई.