तुलसियापुर चौराहे पर एनएच 730 बढ़नी शोहरतगढ़ रोड पर मौलाना जब्बार के मकान में दीन दयाल अनील कुमार ज्वैलर्स के दुकान में पीछे से दीवार लगभग चार फुट लम्बा और चौड़ा तोड़ कर दुकान में रखा पांच किग्रा चांदी के जेवर उठा ले गए।
मंगलवार को सुबह इटवा निवासी अनिल कुमार जब अपने दुकान पर पहुँचे. सटर खोला तो देखकर दंग रह गया।
जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल दिया।
सूचना पाकर मौके पर ढ़ेबरुआ पुलिस, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ और फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पंहुचकर बड़ी ही गहनता से साक्ष्य जुटाए।
तुलसियापुर चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक और बड़ौदा यूपी बैंक पर रात में थाने की पुलिस गस्त करती है बावजूद इसके इस तरह चोरी की घटना होना पुलिसिया गस्त पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ एसएचओ तहसीलदार सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है। जांच किया जा रहा है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।