सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ थाना अंतर्गत अतरी गाँव के टोला पकडीहवा के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.
सूचना के मुताबिक, सोमवार को अतरी गाँव के टोला पकडीहवा निवासी शिवा पुत्र पन्चराम मोटरसाइकिल से किसी काम से शोहरतगढ बाजार जा रहा था. गांव से थोड़ी ही दूर आने के बाद उसका तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो गया. अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ ले गए जहां डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया.