अधिकारियों के मुताबिक फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है. प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. वोटर लिस्ट, परिसीमन और आरक्षण लिस्ट पर काम अंतिम चरण में है. कई जिलों में वार्डों के आरक्षण की पहली लिस्ट आ चुकी है, अब इसमें आपत्तियां मांगी गई है.
प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का कार्यकाल 25 दिसम्बर, 14 जनवरी और 18 मार्च को समाप्त हो रहा है. 25 दिसम्बर की आधी रात से ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी.
पिछली बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ हुए थे. क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव अलग से हुए थे. इस बार ऐसा नहीं होगा समय बचाने के लिए चारों पदों के चुनाव एक साथ कराने की तैयारी है. सूत्राें के अनुसार इस बार चुनाव चार चरणों में एक साथ होगा.
31 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. पंचायतराज विभाग फरवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है.